जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर में लगातार बारिश होने के कारण टाटा स्टील द्वारा कदमा उलियान अनिलसुर पथ में बनाए गए नाना नानी पार्क तालाब से ओवरफ्लो होने के कारण पार्क से सटे हुए रामजी पथ में कई घरों में पानी घुस गया।
स्थानीय लोगों ने पोकलेन के द्वारा बारिश का पानी को घरों से निकलने के लिए पोकलेन से रोड के किनारे किनारे गड्ढा किया गया, ताकि पानी का निकासी हो सके। लोगों ने बताया की कई वर्षों से हमलोग रह रहे हैं लेकिन इस तरह का बारिश नहीं देखे।
स्थानीय लोगों ने टाटा स्टील एवं विधायक के द्वारा किसी प्रकार का मदद मांगने से नहीं मिल पाया। लोगों ने प्रशासन से मदद के लिए आग्रह किया है, हम सभी की समस्याओ का समाधान करें।