JAMSHEDPUR : कदमा रंकिणी मंदिर समिति का मां दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजा आज, किया आमंत्रण

Manindar Manish

August 7, 2025

किसी कारणवश कल का भूमि पूजन स्थगित करनी पड़ी  जिसका हमें खेद है, महासचिव श्री जनार्दन पांडे

पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन का दिन और समय पहले से तय किया गया था, लेकिन अब उसे बदल दिया गया है।

किसी कारण से पहले तय किया गया दिन और समय उपयुक्त नहीं रहा।

जमशेदपुर (झारखंड)। भूमि पूजन आमंत्रण : आज दिनांक 7 अगस्त को सुबह कदमा स्थित रंकिणी मंदिर समिति द्वारा दुर्गा पूजा मैदान में मां दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन आज आयोजन किया जा रहा है।

आदरणीय कोर सदस्यगण, महासचिव श्री जनार्दन पांडे द्वारा, सभी कोर सदस्यों को सादर आमंत्रित किया जाता है कि वे भूमि पूजन समारोह में उपस्थित हों।

आज सुबह दिन बृहस्पतिवार, 7 अगस्त को, 11:00 बजे रखा गया है। आपकी उपस्थिति इस शुभ अवसर की शोभा बढ़ाएगी।

10 दोनों का त्यौहार, इस साल श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।