जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार हल्का कर्मचारी से संबंधित समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को तहसील कचहरी परिसर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आयोजित शिविर में जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें से 43 मामलों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 27 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अब तक आयोजित शिविरों में कुल 2343 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 2013 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, 329 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जिनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा यह पहल नागरिकों को त्वरित और सुलभ सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।