POLL DAY 11 Nov 2025
45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव
सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन, बूथवार आवंटित किए गए ईवीएम
जमशेदपुर (झारखंड)। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षक श्रीमती राखी विश्वास एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में किया गया। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को प्रक्रिया समझाई गई।
रेंडमाइजेशन में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। कुल 300 मतदान केन्द्रों के लिए 390 बीयू, 390 सीयू एवं 420 वीवीपैट आवंटित किए गए।
इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो. मोजाहिद अंसारी, डीआईओ श्री किशोर प्रसाद, ईडीएम श्री मनीष प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 
			







