जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अंचल अधिकारी आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हैं एवं त्वरित समाधान की दिशा में कार्रवाई करते हैं ।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न अंचलों से कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 52 आवेदनों का त्वरित निष्पादन संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कर दिया गया, जबकि 09 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं और उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
अब तक जिले के विभिन्न अंचल कार्यालयों में इस पहल के अंतर्गत कुल 862 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 755 मामलों का समाधान कर लिया गया है, जबकि 98 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। प्रशासन द्वारा यह पहल यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है कि नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें तथा समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से उनकी शिकायतों का निपटारा हो।