जमशेदपुर (झारखंड)। टाउन हॉल, सिदगोड़ा में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के सशक्तिकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह- सचिव सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यशाला में विषय प्रवेश कराते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह- सचिव सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड श्रीमती आशा टोप्पो ने सिडकोफेड की गतिविधियों, संभावनाएं एवं गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त ने सहकारिता के माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्ति करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही कृषि एवं वनोपज के माध्यम से सशक्तिकरण हेतु सिडकोफेड के कार्याकलापों की सराहना की। सहकारी समिति के सदस्यों को संघ के माध्यम से अपने उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त करने और सहकारिता के माध्यम से बिचौलियों के शोषण से मुक्त होने से संबंधित जानकारियों को विस्तार से साझा किया गया।
इस दौरान जिले के सभी एमपीसीएस, एफपीओ एवं समितियों के सदस्यों को कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से परिचित कराया गया।
इसके अलावे जिले के किसानों तथा सहकारिता के समग्र विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प भी लिया गया। इस कार्यशाला में लैम्पस के कम्प्युटरीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर और झारसेवा, पीएमकेएसके, बैंक गारंटी, केसीसी जैसी विषयों पर। इस कार्याशाला में सभी सम्बद्ध लैम्पसों के सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
कार्यशाला में जिला प्रबंधक-नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र, ईफको, झारखंड राज्य सहकारी बैंक, एलडीएम के प्रतिनिधि, सीएससी मैनेजर, आईटी साल्यूशन के प्रतिनिधि, जिला प्रबंधक एचडीएफसी ईआरजीओ, तकनीकी पदाधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।