JAMSHEDPUR : 08 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम के 19 पंचायतों में विशेष बैंकिंग शिविर

Manindar Manish

August 7, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्वी सिंहभूम जिला के 19 पंचायतों में 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को विशेष बैंकिंग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य गाँव-गाँव तक बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।

शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही Re-KYC, नामिनी अपडेट जैसी जरूरी बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

शिविर इन पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे:

झाँटीझरना, बागबेड़ा (ईस्ट), गदड़ा (साउथ), भुला, सिमडी, खैरबनी, गुहियापाल, ओरिया, मालकुंडी, घाघीडीह (नॉर्थ), मऊभंडार वेस्ट, करनडीह (साउथ), पथरा, सरजमदा (नॉर्थ), मेडिया, छोटा गोविंदपुर (साउथ), हलुदबनी (मिडिल), कालापाथर, खेड़ुवा।

सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मी और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और दूसरों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।