जमशेदपुर (झारखंड)। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के आलोक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घाटशिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु दिनांक 02 सितम्बर 2025 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया।
निर्वाचक सूची का प्रारूप सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों तथा मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी चरण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपादित किए जा रहे हैं।