रांची (झारखंड)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में इंडिया गठबंधन के सभी दिग्गज नेता रहे मौजूद। शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आर्शीवाद लिया।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्माटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, माकपा माले के महासचिव दीरांकर भट्टाचार्य, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण सहित कई नेता मौजूद रहे।
वहीं चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।