नई दिल्ली // माननीया राष्ट्रपति, भारत, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
माननीया राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री ने दुःख की इस घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, माननीय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन और अन्य परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की।