
गाजीपुर के पत्रकारों में हर्ष का माहोल बना 28 दिसम्बर 2025 को पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व फर्जी कानूनी कारवाही से पत्रकार पत्रकारिता सही रूप से नहीं कर पाता है,पत्रकार प्रेस परिषद भारत (संगठन)पूरी मजबूती से हर पत्रकार के साथ खड़ा व साथ रहेगा व कई अहम निर्णय के लिए संगठन के सदस्य व पदाधिकारी एक साथ बैठक में शामिल होंगे ।जिसका अध्यक्षता श्री राजेश बिन्द, श्री अरबिन्द मौर्या,श्री योगेश यादव,श्री अरविंद कुमार यादव,दुर्गा प्रसाद, घनश्याम बिन्द आदि सहयोगी द्वारा आयोजन किया जायेगा ।
