महराजगंज, रायबरेली। ब्लॉक क्षेत्र के जमुरावां ग्राम मे चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिन की प्रथम बेला में कथा व्यास डॉ उमेश जी तिवारी ‘जिज्ञासु’ने भागवत कथा महात्म्य के पश्चात की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि व्यास जी द्वारा रचित श्रीमद् भागवत महापुराण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जन कल्याणार्थ रचा गया महान ग्रन्थ है, जो मोक्ष प्रदान करता है।
कथा श्रवण करके व्यक्ति मनन करते हुए अपने जीवन में सन्मार्ग का आचरण कर, जनकल्याणकारी व्यवहार करता है तो उसका जीवन धन्य हो जाता है, कथा व्यास ने इस दौरान राजा परीक्षित के जन्म की भी कथा को उपस्थित श्रोताओं के सम्मुख वर्णन किया बीच-बीच में भक्ति गीत भजनों की मधुर धुन पर श्रोता झूम उठे।
इस अवसर पर यजमान पवन मिश्र, दिनेश कुमार चौबे, विकास चंद्र जी पाठक, राम कुबेर बाजपेई, शिवप्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।