-कम उम्र के सातों शातिर खिलाड़ी निकले, पहले से दर्ज था, गो वध, पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा, अब पहुंचे जेल
एसके सोनी
रायबरेली। जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा, चोरी, लूट हत्या, छीनैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के सख्त आदेशों के बाद पुलिस प्रयासरत है, जनपद भर में लगातार चेकिंग अभियान चलता रहता हैं वहीं एसपी के निर्देशन पर अपराधियो के विरुद्ध सघन अभियान भी जारी है।
पुलिस की माने तो बीती 15 नवंबर 2024 को संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शीलताबक्श खेडा के जंगल से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा। बताया जाता है कि अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 376/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधि) व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम दर्ज था।
इन पकड़े गए अभियुक्तों में अभियुक्त 20 वर्षीय बोरा पुत्र बग्गा, 19 वर्षीय फूल सिंह पुत्र बग्गा कुम्हडौरा लालगंज निवासी के साथ करीब 19 वर्षीय कौशल पुत्र इन्दलिया ग्राम मलके गाँव सरेनी, सूरज पुत्र रामधर करीब 22 वर्षीय, जीतू पुत्र दीपक करीब 19 वर्षीय, महेश पुत्र बदलू करीब 30 वर्षीय, राहुल पुत्र कब्बर उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण तेजगाँव थाना सरेनी बताया गया, सभी को गिरफ्तार करते हुए खीरों पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताया जाता है जिस उम्र के पड़ाव में नवयुवक स्कूल कॉलेज जाकर अपना भविष्य बनाते है उस उम्र के पहले पड़ाव में ऐसे घिनौने कार्य करते हुए सातों अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज हुए। आज के बढ़ते आपराधिक मामलों में नवयुवक चंद रुपए कमाने, अपना शौक पूरा करने, महंगे मोबाइल, गाड़ी अन्य जैसे शौक के चक्कर में दर्जनों मुकदमा दर्ज करवाकर अपने भविष्य को खराब कर चुके है।