- –पहाड़पुर में एक विद्यालय में सम्बोधित करते प्रतिपक्ष नेता लाल बिहारी
चंदौली, चहनियां। वर्तमान भाजपा की सरकार शिक्षा के साथ खिलवाड कर रही है। शिक्षा का भी निजीकरण होने जा रहा है । शिक्षा पुरी तरह से पूंजीपतियों के हाथ में जाने वाली है । अब शिक्षा को ठेकेदारो के द्वारा संचालित किया जायेगा जो गरीबो के लिए बहुत ही घातक होगा। मैने कई बार इसके खिलाफ आवाज उठाई लेकिन सरकार जबाब नही दे रही है । उक्त बाते पहाडपुर स्थित एक इण्टर कालेज में वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथी विधान परिषद के सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी ने कही ।
वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मा सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया । इस दौरान नन्हे मुन्नो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको की बाहबाही लूटी । कहा कि शिक्षा की बड़ी दुर्दशा है । अमीरों के लिए अलग पाठ्यक्रम है और गरीबो के लिए अलग । पैसे के आधार पर शिक्षा मिल रही है । गांव का गरीब किसान का बेटा बेटी जहां पहुँचना चाहिए पैसे के अभाव में नही पहुच पाता है ।
विशिष्ठ अतिथि स्नातक एम एल सी वाराणसी खण्ड आशुतोष सिंहा ने कहा पिछड़ो की मजबूत शिक्षा के हम लोग लगाकर सदन में आवाज उठा रहे। सिर्फ आवाज ही नही उठा रहे है। हम पिछड़ो, अति पिछड़ो, दलितो सहीत सभी लोगो का जो अधिकार शिक्षा के प्रति होगा उसे दिलाकर रहेगे। शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो समाज में हक दिलाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बिरहा का मुकाबला शशी यादव एवं कविता रंजन के बीच हुआ। प्रबंधक संजीव यादव ने मुख्य अतिथी व विशिष्ट अतिथी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य रामनारायन यादव ने सभी आतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा.अजय यादव, पंकज दुबे,रविन्दर यादव, रामदरश यादव, बजरंगी यादव, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रभात यादव सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।