जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरूवार को सभी अंचलों के किसी एक थाना में ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ का आयोजन कर भू-विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाता है। आज जिले के विभिन्न अंचलों के 15 थानों से कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 का त्वरित निष्पादन किया गया तथा 10 मामलों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अब तक कुल 724 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 485 का निष्पादन हो चुका है तथा 239 पर कार्यवाही जारी है।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारी अपने कार्यालय में आवेदकों से सीधे मुलाकात कर उनकी भूमि संबंधी समस्याओं का निराकरण करते हैं। आज विभिन्न अंचलों से कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31 का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि 06 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अब तक इस श्रेणी में कुल 2666 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2398 का निष्पादन किया जा चुका है तथा 257 पर कार्यवाही जारी है।