महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नरई मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए रविवार की भोर घटना की जानकारी गृह स्वामी को हुई तो हड़कंप मच गया सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के नरई मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी विरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बिन्नु ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घटना शनिवार की रात की है, घर के सभी लोग भोजन करने के पश्चात सो गए। वह घर के बरामदे में सो रहा था तभी मौका पाकर अज्ञात चोरों ने घर के मेन दरवाजे से घर में दाखिल हो गए और कमरे और बख्शे का ताला तोड़कर बख्शे में रखे साढ़े उन्नीस हजार रुपए की नगदी छः पैर की बिछिया और एक मंगलसूत्र चोरी कर ले गए।
नगदी समेत करीब पच्चीस हजार रुपए की चोरी हुई है, उसने बताया कि रविवार की भोर तीन बजे के करीब नींद खुलने पर घटना की जानकारी हुई जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी और कोतवाली में भी तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, जांच पड़ताल की जा रही है।