Latest News

गाजियाबाद कोर्ट प्रकरण: वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश के वकीलों ने आज हड़ताल कर किया प्रदर्शन

Published on: 04-11-2024

-लखनऊ में भी वकीलों ने कोई कार्य नहीं किया और घूम-घूम कर सभी कार्यालय बंद करवा दिए

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में दिनांक 04/011/2024 को लखनऊ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी समर्थन दे दिया और हाईकोर्ट के न्यायिक कार्य ठप कर दिए।

जैसा कि पूर्व में ही वकीलों की यूनियनों द्वारा सोमवार को वकीलों द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन का ऐलान हो गया था। राजधानी लखनऊ में भी वकीलों ने कोई कार्य नहीं किया और घूम-घूम कर सभी कार्यालय बंद करवा दिए।

इसी क्रम में राजधानी की सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय बंद करवा कर पैदल मार्च करते हुए रजिस्टार ऑफिस बंद करवाया। सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ चल रहे सरोजनीनगर बार के अध्यक्ष कमलेश ने बताया कि गाजियाबाद में जो अधिवक्ता समाज पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई है वह निंदनीय है।

सरकार को संज्ञान में लेकर न्याय कार्य व्यवस्था में सेवा के साथ लगे अधिवक्ताओं के सम्मान को सुरक्षित सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अब अधिवक्ता समाज को तो न्याय मिले।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel