महराजगंज, रायबरेली। मेरठ में अधिवक्ताओं की महापंचायत में पास 9 सूत्रीय मांग प्रदेश के अधिवक्ताओं ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से किया। ज्ञापन में वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को जल्द लागू करने की मांग किया साथ ही राज्य सभा और विधान परिषद में वकीलों के लिए सीटे आरक्षित करने व कोर्ट में सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाने व बार काउंसिल में सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने व स्थायी तौर पर कोर्ट परिसर में वाहन पार्किंग व चैंबर बनाए जाने की मांग किया।
सामूहिक स्वास्थ्य बीमा व कोर्ट में रिक्त पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति एवम राजस्व न्यायालय में विधि स्नातक उपाधि वाले अधिकारियों की नियुक्ती , नए अधिवक्ता को दस हजार रूपए मासिक भत्ता व 60 साल से अधिक वकीलों को 25 हजार रूपए मासिक पेंशन की मांग किया।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद महामंत्री अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, शिव सागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव,ज्योति प्रकाश, सर्वेश कुमार, सुनील दिवेदी, राधे श्याम सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजुद रहे।