- संजय सिंह चौहान भाजपा नेता ने पल्सर मेनिया कार्यक्रम का किया उद्घाटन
- स्टंटमैन ने किया जोरदार प्रदर्शन , स्थानीय नवयुवकों ने की बाइक टेस्टिंग ड्राइव, विजेताओं को मिला इनाम
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित बंथरा थाना के अंतर्गत लक्ष्मी ऑटो बजाज रुपेश चंद्रा उर्फ मोनू के नेतृत्व में ढोड़े वीर बाबा मैदान में नई बाइक पल्सर N160 TD की लॉन्चिंग का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष/ संरक्षक राजधानी प्रेस क्लब भाजपा नेता ने नई लॉन्चिंग बाइक पल्सर N160 TD का उद्घाटन किया।
बजाज कम्पनी की तरफ से प्रशिक्षित स्टंटमैन, सुनील और दीप जो राष्ट्रीय स्तर के हिटमैन है, जिन्होंने बहुत जबरदस्त स्टंट किया। जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली और कुछ दर्शकों ने नयी बाइक का टेस्ट राइड भी किया, और जीते हुए राइडर को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यकम का मुख्य आकर्षण पल्सर 160TD को खासतौर पर नवयुवकों ने सराहा। इस मौके पर बजाज कम्पनी एवं भाजपा नेता संजय सिंह चौहान ने उपस्थित नई पीढ़ी के नौजवानों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, साथ ही आए हुए एक्सपर्ट स्टंटर की नकल न करने की सलाह दी।
बजाज कम्पनी पदाधिकारी बजाज कम्पनी एएसएम वैभव ने बताया कि बिना प्रशिक्षित के युवक कोई बाइक पर स्टंट न करें, अगर दोपहिया वाहन आप चलाते हैं तो हेलमेट लगाने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर में राजधानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सन्तोष उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शैलेंद्र प्रजापति मीडिया प्रभारी, सम्मानितगणों में भोलानाथ श्रीवास्तव, अतुल शुक्ला पार्षद , समाजसेवी अभिषेक सिंह लवी , प्रियांशु सिंह, अवनीश सिंह, प्रत्युश बिटे भोली, आशीष चन्द्रा, समस्त लक्ष्मी बजाज कर्मचारी सहित तमाम क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। नई लॉन्चिंग के अवसर पर सभी ने लक्ष्मी बजाज रुपेश चंद्रा सहित पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।