महराजगंज, रायबरेली। कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में नवदुर्गा कन्या पूजन एवं पूर्व में विजया दशमी पर व्याख्यान हुआ। प्रधानाचार्य कमल बाजपेयी ने कन्याओं का विधिवत दुर्गा के नवों रूपों में पूजन तिलक तथा पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सभी कन्याओं को कन्या भोज कराया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जब धरा पर असुरों की गतिविधि बढ़ गयी तो सभी ने असुरीय प्रवृत्तियों को रोकने हेतु अपनी शक्तियां एक जगह पर केंद्रित की तो उससे मां जगदंबा दुर्गा देवी का प्रादुर्भाव हुआ। जिन्होंने रक्तबीज. शुंभ–निशुंभ दुर्गमासुर तथा महिसासुर से युद्ध करते हुए दसवें दिन उसका वध किया। इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाते हैं।
नीरू मैम तथा मंजू मैम ने बच्चों का श्रृंगार किया। तथा बच्चों में अच्छे संस्कारों हेतु उन्हें शिक्षा दी। प्रधानाचार्य ने सर्वसमाज को बच्चों अभिभावकों को नवरात्र तथा विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी कहा मां दुर्गा सभी की सकल बाधायें दूर करें सभी धनधान्य तथा संतान से सुखी रहें।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजकिशोर पाल, आदर्श शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शालिनी सिंह, जय सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।