Latest News
0x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंह

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG एक बड़ा खेल खेलेंगे! दिल्ली में राष्ट्रपति शासन शुरू होगा?

Follow

Published on: 17-09-2024

राष्ट्रपति शासन का मंडराता खतरा है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगाने को उचित ठहराने के लिए नीतिगत पक्षाघात का हवाला दे सकती थी। चूंकि दिल्ली एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसलिए उपराज्यपाल दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश को गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजेंगे।

आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद कि वह 48 घंटे बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इस फैसले ने दो महत्वपूर्ण प्रश्न खड़े कर दिए हैं। पहला- चुनाव होने तक राष्ट्रीय राजधानी का अस्थायी मुख्यमंत्री कौन रहेगा? दूसरा,-क्या चुनाव आयोग आप नेता के अनुरोध के अनुसार समय से पहले चुनाव कराने की अनुमति देगा? एक अन्य महत्वपूर्ण संकट राष्ट्रपति शासन का मंडराता खतरा है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगाने को उचित ठहराने के लिए नीतिगत पक्षाघात का हवाला दे सकती थी। चूंकि दिल्ली एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसलिए उपराज्यपाल दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश को गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजेंगे।

उपराज्यपाल के पास मुख्यमंत्री की सलाह पर विधानसभा को भंग करने का अधिकार है। वर्तमान में दिल्ली विधानसभा को भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जिससे राष्ट्रपति शासन लागू होने की संभावना कम हो सकती है। पहली बात तो यह कि कुछ महीनों के लिए सीएम चुनने से कई सारी समस्याएं खड़ी हो सकती है, जैसा कि हाल ही में झारखंड में जेएमएम के हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन के बीच देखने को मिला और 2014 में बिहार में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा जीतन राम मांझी से शीर्ष सीट वापस लेने के बाद। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के किसी सदस्य को यह जिम्मेदारी सौंपेंगे? हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम लोकसभा चुनाव के बाद से ही चर्चा में है, जब सीएम केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए कुछ समय के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे। तब से लगातार सुनीता केजरीवाल की सीएम पद की दावेदारी को लेकर चर्चा हो रही है।

एक चर्चा इसकी भी चल रही है कि खुद के पद से इस्तीफा देने के बाद किसी का भी नाम तय नहीं हो। कहा जाए कि किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। फिर मजबूरन एलजी को दिल्ली की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ेगी। राष्ट्रपति शासन लगा दी जाएगी और फिर एक-दो महीने में चुनाव की घोषणा हो जाएंगे। इसके अलावा छह महीने से कम का वक्त बचेगा तब भी एलजी इस बात की सिफारिश कर सकते हैं कि विधानसभा को भंग कर दिया जाए और नए सिरे से चुनाव कराए जाए। तब तक केजरीवाल ये नैरेटिव फैला सकते हैं कि मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel