महराजगंज, रायबरेली। महराजगंज कस्बे के सुविख्यात श्री दानेश्वरधाम मंदिर परिसर में चल रहे नवदुर्गा पूजा के आठवें दिन गुरुवार की रात जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सुशील दिनकर व दीपमाला के बीच जवाबी हुई जिसका आनंद हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने भरपूर उठाया।
बताते चले कि, कस्बे के दानेश्वरधाम मंदिर परिसर में इस वर्ष पहली बार नवदुर्गा पूजा का आयोजन कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है, तथा मां दुर्गा की प्रतिमा को विराजमान कर प्रतिदिन विधि विधान से हवन पूजन व आरती का कार्य सुबह व शाम किया जा रहा है।
जिसके तहत नव दुर्गा पूजा के आठवें दिन बृहस्पतिवार की रात्रि को सुशील दिनकर प्रयागराज व दीपमाला कानपुर के मध्य जवाबी कीर्तन का आयोजन हुआ और रात भर दोनों कलाकारों के बीच सवाल जवाब का। दौर चलता रहा जिसे सुन श्रोता झूम उठे सुबह निर्णायक मंडल द्वारा दोनों कलाकारों को बराबरी का दर्जा दिया गया।
इस मौके पर ज्ञान प्रकाश जायसवाल, लल्लन वर्मा ,रिंकू जायसवाल , सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रशांत जायसवाल,संदीप वैश्य, मोहित सोनी, शिव कैलाश सोनी विमलेश वैश्य, मुकेश मोदनवाल, घनश्याम चौरसिया, सरदार प्रिकंल सिंह, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह अवधेश मिश्रा पुष्कर सिंह सूर्य भान सिंह अशोक रस्तोगी, सुधा अवस्थी, रमजान अली, सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।