JAMSHEDPUR : आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

Manindar Manish

July 18, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई। कुल 697 आवेदनों में से 192 सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय चरण की सूची तैयार की गई है।

लॉटरी प्रक्रिया में 28 ऐसे विद्यालयों को शामिल किया गया, जिनमें निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। इन विद्यालयों में सार्वजनिक रूप से पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्यम से चयन सूची तैयार की गई। वहीं, अन्य 19 विद्यालय, जिनमें आवेदन निर्धारित सीटों से कम प्राप्त हुए, उनकी सूची भी अंतिम रूप से तैयार की गई।

इस अवसर पर सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य, संबंधित पदाधिकारी एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी विद्यालयों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके माध्यम से आगामी 5 दिनों के भीतर नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।