-ध्वस्त किए गए सड़कों का जल्द निमार्ण हो, हो रही है आय दिन दुर्घटनाएं, उड़ रहा धूल ही धूल :- व्यापारी
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। लखनऊ कानपुर हाईवे निर्माण कंपनी पीएनसी जहां नेशनल हाइवे के साथ मिलकर हाईवे को ध्वस्त कर निर्माण का कार्य कर रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों की सड़कों को ध्वस्त तो कर देती है, परंतु ध्वस्त सड़क का पुनःनिर्माण समय पर नहीं करती है, जिस वजह से बंथरा, गौरी, हाइडल, शान्ति नगर, नादरगंज की ध्वस्त सड़कों पर आए दिन कई वाहन गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, और दिनभर चारों तरफ धूल ही धूल उड़ती नजर आती है।
पीएनसी की घोर लापरवाही से ध्वस्त सड़के कई दिनों से ऐसे ही पड़ी है। हाइवे निर्माण कंपनी की लापरवाही एवं मनमानी का नतीजा है कि आज कानपुर रोड क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है, चारों ओर उड़ती हुई धूल एवं बंथरा से लेकर शांति नगर तक उखड़ी व टूटी हुई है। कानपुर हाइवे क्षेत्र की जनता एवं बच्चों बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रही है , व्यापारियों बुजुर्गों का सांस लेना दूबर हो गया है।
लेकिन पीएनसी एवं नेशनल हाईवे अधिकारियों के कानों तक जू तक नहीं रेंग रही है, कोई फर्क नहीं पड़ रहा प्रशासन के दम पर फूलने वाली इस कंपनी पर क्षेत्रीय विधायक के कहने के बावजूद भी सुरक्षा के मानकों को ताख पर रखा जा रहा है। इसी सिलसिले में आज व्यापारियों ने पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं व्यापारियों के संरक्षक राकेश कुमार सिंह बबलू भैया , एवं गौरी बाजार आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंबुज शर्मा, दरोगा खेड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत गुप्ता के साथ बैठक की और नेशनल हाईवे के डायरेक्टर सौरभ चौरसिया व अधिकारी दिलीप सिंह से बात करने के बाद दो दिन के अंदर सभी समस्याओं को दूर करने की चेतावनी दी गई।
अध्यक्ष अंबुज शर्मा ने कहा कि यदि बुधवार तक कानपुर रोड को दुरुस्त करने का कार्य यदि शुरू नहीं किया गया तो पीएनसी का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, और व्यापारी अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन व घेराव करेंगे।