उन्नाव। ग्राम गुलहरिहा मे सूबेदार एसके वाजपेयी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उन्नाव, रायबरेली, फ़तेहपुर के शहीद हुए फौजियो की वीरांगनाओ को बलिया से आए अमर शहीद राजमंगल पाण्डेय के प्रपौत्र संतोष कुमार पाण्डेय ने पुष्पमाला, अंगवस्त्र एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे मौजूद विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रामऔतार, सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी, कर्नल जेएन0 पाण्डेय, संतोष पाण्डे, ग्राम विकास विभाग के पूर्व कमिश्नर वीरभद्र त्रिवेदी ने भारत माता की प्रतिमा के पूजन के साथ चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस और मंगल पाण्डेय की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर शहीदो की पत्नियों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि जनजागरण संस्थान एंव समन्वय परिवार की ओर से यह सराहनीय कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है। शहीदो की पत्नियों के सम्मान के समय उपस्थित जनसमुदाय के आंखे नम हो जाती है, लोग भाव विभोर हो जाते है।
इसी क्रम मे एनसीसी0 शिक्षको,सफाईकर्मियों एंव सहयोगियो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन एससी0 दीक्षित, वीरेंद्र बहादुर सिंह, समन्वय समिति के अध्यक्ष ललित वाजपेयी ने भी लोगो को सम्मानित किया।
जहां एक ओर जनपद बलिया से आए संतोष पाण्डेय ने हरित क्रांति का पौधा लाकर कैलाश आश्रम मे रोपित कराया। वही प्राचार्य एमडी0 सिंह ने शहीदो की याद मे पाकर का पेड़ रोपित कराया।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक उदयराज यादव, शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष लल्लन मिश्र, शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण किशोर शुक्ल, सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश वाजपेयी, पूनम तिवारी, पूर्व शिक्षक रमाशंकर वाजपेयी, अश्वनी मिश्र, अनुराग शुक्ल, मदन शुक्ल एडवोकेट, संतोष तिवारी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संतलाल ने किया।