रायबरेली। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर उ0प्र0 दिवस-2025 को भव्य एवं गरिमामयी ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को भव्यपूर्ण ढंग से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन त्रिदिवसीय (24-26 जनवरी 2025 के मध्य) आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा जनसहभागिता के सहयोग से मनाया जायेगा।
उ0प्र0 दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो आदि का आयोजन सुनिश्चित कराया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, पीडी डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें