दुर्गूकोंदल। मेसर्स मीवान स्टील्स लिमिटेड हाहालद्दी की 12 लाख टन उत्खनन क्षमता विस्तार हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई 24अक्टूबर 2024को सामुदायिक भवन दुर्गूकोंदल में हुई। लोक सुनवाई में पहुंचे माइंस प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने शत प्रतिशत समर्थन किया। लोक सुनवाई में पहुंचे ग्राम दोड़दे निवासी सुरुजलाल नेताम, राजकुमार नेताम, सियालाल तुलावी, फूलसिंग, शांतिलाल जैन ने कहा कि मीवान स्टील्स कंपनी क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। प्रभावित क्षेत्र के सभी परिवार के लोगों को माइंस में रोजगार मिला है।
हम कंपनी की उत्खनन क्षमता विस्तार के लिए पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का समर्थन करते हैं। ग्राम हाहालद्दी निवासी ममता सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, हरिशचंद सिन्हा, बिंदिया नरेटी, अनिल कुमार, गोवर्धन नरेटी, रुपेश कुमा ने लोक सुनवाई में कहा कंपनी ने प्रभावित में अच्छा काम किया है, कंपनी स्थानीय लोगों की पूरी मदद करती है।150लोगों मजदूरी कार्य दिया। जनहित कार्य भी कंपनी कर रही है। कंपनी क्षमता विस्तार कर रही है। क्षमता विस्तार के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति मिले।
हम क्षमता विस्तार का समर्थन करते हैं। हाहालद्दी ट्रक परिवहन संघ दुर्गूकोंदल अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, बीरेंद्र सिंह ठाकुर, जगन्नाथ साहू, आयनू ध्रुव, प्रवीण सिन्हा ने कहा मेसर्स मीवान स्टील्स लिमिटेड हाहालद्दी की कार्यशैली अच्छी है। माइंस प्रभावित क्षेत्र के लोगों मजदूरी दी है, भुगतान भी समय पर हो रही है। ट्रकें चल रही है। और भाड़ा राशि का भुगतान समय पर हो रही है। कंपनी की क्षमता विस्तार का समर्थन करते हैं। हाहालद्दी चाहचाड़ ट्रक परिवहन संघ दुर्गूकोंदल की रेश्यो बढ़ाई जाये। ताकि ट्रक व्यवसाय में भी लोगों को अवसर मिले।
कंपनी की उत्खनन क्षमता विस्तार होने से आमदानी भी चौगुनी होगी। इसलिए हमारी मांग है, कंपनी माइंस प्रभावित क्षेत्र जुड़े हुए अन्य गांवों के लोगों के लोगों को मजदूरी कार्य पर रखे। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, प्रशिक्षण की व्यवस्था हो। खेतों में लालपानी की निकासी हेतु पक्की नाली निर्माण हो। पेड़ लगाकर पेड़ों की सुरक्षा की जाये। ताकि पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। हम क्षमता विस्तार का समर्थन करते हैं।
मेसर्स मीवान स्टील्स लिमिटेड हाहालद्दी के अधिकृत अधिकारी राजेश राना ने कहा कि पहली बार लोक सुनवाई में शत् प्रतिशत समर्थन देखा हूं। माइंस प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने खुलकर लोक सुनवाई में उत्खनन क्षमता विस्तार हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति का समर्थन किया है। कंपनी के हित में लोक सुनवाई का एकतरफा समर्थन के लिए माइंस प्रभावित क्षेत्र के आम नागरिक और परिवहन संघ दुर्गूकोंदल के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।
लोक सुनवाई एसडीएम एवं नोडल अधिकारी आस्था राजपूत, क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल अधिकारी शैलेश पिस्दा, जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, तहसीलदार केतन कुमार भोयर, एसडीएम राहुल रजक, एसडीएम चारामा एन के बंजारा, तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेन्द्र कुमार उर्वशा , एसडीओपी प्रशांत पैकरा, तहसीलदार कृष्ण पाटले, टीआई योगेश सोनी सहित बड़ी संख्या में माइंस प्रभावित क्षेत्र के मजदूर, ग्रामीण, आम नागरिक उपस्थित थे।