Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

जिला अस्पताल रायबरेली में भ्रष्टाचार के खिलाफ चौहान गुट का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Published on: 18-09-2025

रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने गुरुवार को जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और गरीब मरीजों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अस्पताल परिसर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी।

गरीब मरीजों से अवैध वसूली का आरोप

जिलाध्यक्ष मोहम्मद उमर ने बताया कि बीते 12 सितंबर को दरियापुर मेले से लौटते समय राजकुमार यादव और राम अभिलाख दुर्घटना का शिकार हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के प्राइवेट असिस्टेंट ने इलाज के लिए 20 हजार रुपये और ऑपरेशन में लगने वाले सामान के लिए 25 हजार रुपये की मांग की। इसकी जानकारी होते ही प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान तत्काल अस्पताल पहुंचे और मरीजों से कहा कि चौहान गुट के रहते इलाज के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा।

धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन

अगले ही दिन चौहान गुट के सैकड़ों पदाधिकारी जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया।

चौहान गुट की मांगें

प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान ने मांग की कि तत्काल भर्ती मरीजों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए। डॉक्टरों के निजी सहायकों और बिचौलियों को अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति न दी जाए, क्योंकि यही लोग गरीबों से अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो चौहान गुट आमरण अनशन और व्यापक धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।

चौहान गुट की भूमिका

गौरतलब है कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट न केवल व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ता है, बल्कि गरीब, मजदूर और किसानों के लिए भी लगातार संघर्ष करता है। यही नहीं, यह मंडल जिले में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी करवाता है, जिससे इसकी सामाजिक प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश मिलता है।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे शामिल

धरना-प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मोहम्मद उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, अमित फौजी, गुड्डू, जगन्नाथ शुक्ल, आलोक सिंह, अयोध्या प्रसाद, शिवकुमार मौर्य, जागेश्वर यादव, अश्विनी त्रिवेदी, चित्रेश सिंह, अमरजीत साहू, लवकुश प्रजापति, सचिन पटेल, हरिशरण मौर्य, भगवानदीन, सुखलाल मौर्य, लोकनाथ शुक्ल, शिवम सोनी, रामु पाल, राजेश कुमार सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel