जमशेदपुर (झारखंड)। मंइयां सम्मान यात्रा के दौरान मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग श्रीमती बेबी देवी, माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन विभाग दीपिका पांडेय व विधायक गांडेय कल्पना सोरेन द्वारा बोड़ाम प्रखण्ड में आयोजित सभा में झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित किया गया।
मंत्री जल संसाधन तथा तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ।
सभा से पूर्व मंत्रीगण एवं विधायकगण द्वारा जमशेदपुर में कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।