Latest News

विधायक श्याम सुंदर भारती ने असद धर्म कांटा का किया उद्घाटन

Published on: 23-10-2024

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के हैदरगढ़ रोड स्थित बरियारपुर तिराहे पर असद धर्म कांटा का उद्घाटन सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने फीता काटकर किया। बताते चले महराजगंज कस्बे से 12 किलोमीटर हैदरगढ़ रोड पर बरियारपुर गांव के तिराहे पर असद धर्म कांटा का उद्घाटन मौजूदा विधायक श्याम सुंदर भारती ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर किया।

मौजूदा विधायक श्याम सुंदर भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असद धर्म कांटा कंप्यूटराइज है तथा जिसकी क्षमता 120 टन वजन करने की है। क्षेत्र के व्यापारियों को व किसानों को तौल के लिए अब बाहर कहीं नहीं जाना पड़ेगा तथा ग्रामीण और किसानो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए असद धर्म कांटा खोला गया है। जिससे आम जन मानस को राहत मिल सके।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाहिर कुरैशी, राममिलन गौतम, फिरोज अहमद, कमलाकर, विक्रम , पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव, गुड्डू प्रधान, अनुराग चौधरी प्रधान जमुरावा, शकील कुरैशी, मोहम्मद अयाज, अंसारी मोहम्मद, जसवंत कुमार चौधरी, राजू प्रधान, हलोर प्रधान रिंकू चौधरी, पूर्व प्रधान रविराज सिंह, रज्जू काका, मोहम्मद शकील, पप्पू ठेकेदार , पवन मिश्रा प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,सपा नेता अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू, मोहम्मद असद, कयूम कुरैशी, श्रवण कुमार चौधरी, दिवाकर पटेल, शीबू कुरैशी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel