महराजगंज, रायबरेली। ब्लाक कांग्रेस कार्यालय महराजगंज में मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की व सांसद निधि के माध्यम से गांवो व नगर की सड़कों व सोलर लाइट जैसी सुविधा देने पर विशेष चर्चा की व सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत अध्यक्षों से और पार्टी को मजबूत करने की बात कही।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल, कृपाशंकर शर्मा, हौसिला प्रसाद तिवारी, दिनेश मिश्रा, राहुल सिंह, योगिता सिंह, हनुमान जायसवाल, रामचंद्र सिंह, मार्तण्ड शुक्ला, अखिलेश शुक्ला भरत मिश्रा, सच्चिदानंद त्रिपाठी, भगवान दीन फौजी, राजकरन सिंह, निसाद अहमद, रवि चन्द्र सिंह सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग मौजूद रहे।