- जीआईसी मैदान में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चल रहा स्वास्थ्य शिविर
- आंख, पथरी, हाइड्रोसिल सहित कई जांचें और ऑपरेशन निःशुल्क
- चौहान गुट के सामाजिक कार्यों की लोगों ने की सराहना
- अनुभवी डॉक्टरों की टीम दे रही परामर्श व उपचार
रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) द्वारा शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित 6 दिवसीय निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर जनसेवा का प्रभावी माध्यम बनकर सामने आया है। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 2 बजे तक संचालित हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनी में आने वाले नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीजों ने चौहान गुट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खरीदारी के साथ-साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच, परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो आम जनमानस के लिए बेहद लाभकारी है।
अब तक इस शिविर में 750 से अधिक मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। इनमें 24 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन, 3 पथरी ऑपरेशन, 6 हाइड्रोसिल ऑपरेशन, 4 सीटी स्कैन और 9 अल्ट्रासाउंड पूर्णतः निःशुल्क कराए गए हैं।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के चौथे दिन नेत्र शल्यक डॉ. नीलम सिंह, फिजिशियन डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. सूरज पटेल, आर्थो विशेषज्ञ डॉ. डी. पी. पाल एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. प्रियंका पाल की उपस्थिति में मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
शिविर के दौरान चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मो. उमर, प्रदेश कोर कमेटी अध्यक्ष एवं प्रदर्शनी संचालक राकेश गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष प्रीतिमा चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी निरंतर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) जनपद में अब तक 169 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार तथा 101 शवों की अस्थियों का विसर्जन डलमऊ गंगा घाट में करा चुका है। इसके साथ ही संगठन व्यापारियों के हितों की रक्षा, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और जनहित की समस्याओं को उठाने में भी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है।
इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, जिला कोर कमेटी अध्यक्ष आशीष पाठक, नगर अध्यक्ष आशीष कुमार, इम्तियाज खान, भगवानदीन, अशफाक नकवी, चांद, मो. शारिक, रामकेवल यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
