Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक झारखण्ड ने i-Got कर्मयोगी Portal पर निबंधन एवं प्रशिक्षण कराये जाने से संबंधित की समीक्षा बैठक

Follow

Published on: 13-02-2025

रांची (झारखंड)। सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, झारखण्ड द्वारा ए० विजयालक्ष्मी पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय सभागार से सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक (रेल जमशेदपुर एवं रेल धनबाद सहित) के साथ विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया i-Got कर्मयोगी Portal पर सभी अनुसंधान पदाधिकारियों का निबंधन एवं प्रशिक्षण कराये जाने से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान निम्नलिखित 06 पाठ्यक्रमों को निश्चित रूप से पूर्ण करने हेतु व्यापक रूप से समीक्षा की गयी :-

1. Code of Conduct for Government Employees
2. Prevention of Sexual Harassment of Women at Workplace
3. Introduction to Emerging Technologies
4. Stay Safe in Cyber Space
5. Orientation Module on Mission Life
6. Yoga Break at Workplace

समीक्षा से स्पष्ट हुआ कि विगत एक सप्ताह के अन्दर लगभग 3769 अनुसंधानकर्ताओं द्वारा i-Got कर्मयोगी Portal पर निबंधन किया जा चुका है। सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक (रेल जमशेदपुर एवं रेल धनबाद सहित) को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विशेष अभियान चलाकर उपरोक्त पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण तथा i-Got कर्मयोगी Portal पर सभी अनुसंधान पदाधिकारियों का शत प्रतिशत निबंधन निश्चित रूप से एक माह के अन्दर पूरा कर लिया जाए।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, झारखण्ड ने बैठक के दौरान सभी पुलिस अधीक्षकों को इस तथ्य से अवगत कराया कि i-Got कर्मयोगी Portal से संबंधित उपरोक्त कथित बिन्दुओं पर की गई कार्रवाई की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी।

समीक्षोपरांत एवं निर्देशोपरांत बैठक समाप्त की गयी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel