महराजगंज, रायबरेली। महराजगंज–इन्हौना मार्ग पर कैर नईया नाला के निर्माणाधीन पुल के बगल की सर्विस लेन बंद होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से कराया जा रहा है। सोमवार सुबह इसी रास्ते पर मौरंग से भरा एक डंपर मुरैनी नहर पुल और डेपारमऊ चौराहे के बीच रजनिया गांव के पास धंसी सड़क में फंस गया। घटना के बाद घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग पहले से ही सिंगल पटरी है, जिस पर बड़े ट्रक और डंपर का दबाव पड़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों- पूर्व बीडीसी कल्पेश शुक्ला, इंद्रजीत सिंह और हिमांशु सिंह का कहना है कि अगर भारी वाहनों का संचालन जारी रहा तो सड़क पूरी तरह टूट जाएगी और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीयों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने और सड़क की त्वरित मरम्मत की मांग की है।