चंदौली, चहनियां। लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में एनएसएस शिविर का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह और मुख्य अतिथि डॉ.मदन राम ने मां सरस्वती, बाबा कीनाराम और लोकनाथ सिंह के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण करके किया।
अतिथि सम्मान की श्रृंखला में महाविद्यालय के प्रवक्ताओ,अध्यापकों, कर्मचारियों ने कार्यक्रम के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया। स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और बाबा कीनाराम का भजन प्रस्तुत कर राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह को संगीतमय बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मदन राम ने सभी स्वयंसेवक और सेविकाओं को उनके कार्य शैली और उनके अभिरुचि के प्रति बधाई देते हुए निज भविष्य में उसे अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक धनंजय सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा संस्कार, समाज और राष्ट्र सेवा की बुनियाद है।
उन्होंने शैक्षणिक साहित्यिक कला और क्रीडा से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए एनएसएस के प्रति अवधारणाएं रही और आज उसका आधार स्तंभ क्या है उस पर विशेष रूप से परिचर्चा कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना के उन सभी पहलुओं को गहराई से बताते हुए उन्हें जीवन मे उतारने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ 0 सर्वेश शर्मा, डॉ. नीलम प्रजापति, डॉ.गोविंद नारायण, रितेश पांडे, सिद्धार्थ शंकर ओझा, अभिषेक चौबे, आशुतोष चौरसिया, रामदुलार, प्रेमचंद पप्पू आदि उपस्थित रहें। संचालक रितेश पाण्डेय ने किया।