लखनऊ। नेहरू युवा केंद्र संगठन क्षेत्रीय सह राज्य कार्यालय में दिनांक 28 सितंबर 2024 को राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वर्चुअल माध्यम से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला का संचालन श्रीमती कुमारी दिव्या अनुभाग अधिकारी द्वारा किया गया। इसमें मुख्य प्रवक्ता श्री चंद्र मोहन तिवारी पूर्व हिंदी अधिकारी सी एस आई आर भारतीय विश्व विज्ञान अनुसंधान संस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वक्तव्य दिया गया ।
जिसमें राजभाषा से संबंधित संबंधित नियम, शब्दावली हिंदी अधिनियम एवं रिपोर्टिंग अन्य आवश्यक विषय वस्तु की जानकारी दी गई। वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय के अधीन अधीनस्थ 71 नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के जिला युवा अधिकारी , लेखा कार्यक्रम सहायक/ पर्यवेक्षक, एवं राज्य कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा इसमें सहभागिता की गई।
उक्त कार्यशाला का आयोजन आज दोपहर 3:30 से शुरू हुआ जो की 5:00 बजे तक चला । जिसमें राजभाषा की तिमाही रिपोर्ट को कैसे भरा जाए एवं इसका क्या महत्व है, राजभाषा से संबंधित अनुच्छेदों, नियमों , शब्दावली आदि को विस्तार से जाना गया।
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला युवा अधिकारी द्वारा जिला युवा अधिकारियों द्वारा राजभाषा अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 5 के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई क्योंकि उत्तर प्रदेश राजभाषा अधिनियम के तहत का क्षेत्र में आता है।
अतः इस संबंध में भी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई एवं कार्य में अधिक से अधिक छत प्रतिशत कार्य हिंदी में किया जाए ।