Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

स्वच्छता पखवाड़े में एनटीपीसी विंध्याचल की सक्रिय पहल, जन-जन को मिला स्वच्छता का संदेश

Published on: 17-09-2025

 

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक अपने टाउनशिप एवं आसपास के ग्राम क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों, विद्यालयों और युवाओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान की शुरुआत 17 सितम्बर को छाछर बासौद ग्राम पंचायत भवन में सम्मानित विधायक, सिंगरौली की गरिमामयी उपस्थिति में होगी।

इस अवसर पर मेडिकल कैम्प, मच्छरदानी एवं स्कूल बैग वितरण तथा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। 19 सितम्बर को कॉलेज व सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता पर जागरूकता वार्ता का आयोजन किया जाएगा, जबकि 20 सितम्बर को ग्रामीणों हेतु मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दिनांक 21 सितम्बर को इंदिरा चौक स्थित सीटीयू में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। 23 सितम्बर को आसपास के स्कूलों में स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

वहीं 25 सितम्बर को नगर निगम के सहयोग से वैढ़न में विशेष स्वच्छता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 26 सितम्बर को तेलगवां एवं जुवाड़ी गाँव में अपशिष्ट पृथक्करण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। दिनांक 27 सितम्बर को मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य पर जागरूकता वार्ता दी जाएगी। वहीं दिनांक 30 सितम्बर को चुन कुमारी स्टेडियम, वैढ़न में प्रभात फेरी एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

दिनांक 1 अक्टूबर को समीपवर्ती गाँव में तालाब सफाई अभियान चलाया जाएगा एवं दिनांक 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर सीटीयू इंदिरा चौक में खेल सामग्री का लोकार्पण, वृक्षारोपण एवं विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इसी दिन विंध्याचल टाउनशिप में स्वच्छता प्रतिज्ञा समारोह, सफाई मित्र सम्मान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान भी संपन्न होंगे।

एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित यह पखवाड़ा स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, जिसमें स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel