-डॉ. मोनिका अग्रवाल ने टीबी मरीजों को स्वस्थ होने के बताए टिप्स
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर में दिन मंगलवार को अखिल भारतीय भारवाही संस्था द्वारा 20 टी.बी. के मरीजों को, पोषण पोटली वितरित की गई, जिसमें 18 के मरीजों को एसपीएम हेड ऑफ डिपार्टमेंट मोनिका अग्रवाल द्वारा मरीजों को खान-पान अच्छा रखने के साथ ध्यान रखने की बात मरीजों के स्वस्थ होने की बात बताई गई।
जल्द साफ- सफाई का और साथ साथ स्वस्थ्य होने की कामना की गई। इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर अधीक्षक डॉ चन्दन यादव, पीएचसी प्रभारी डॉ० नीरज गुप्ता चिकित्सा अधिकारी, डॉ. वजिम , डॉ. रिजवाना डॉ. अक्सा आरिफ के साथ-साथ डॉट्स सेन्टर के कर्मचारी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुमित कुमार, टीबीएचवी विनय सिंह, अमन राहुल बोधि , लैब टेक्निशमन महावीर प्रसाद के साथ- साथ पूरी तेरह यूनिट की टीम मोजूद रही।