- किसानों को खाद्य संरक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं, नहीं मिलता किसानों को मेहनत की लागत का उचित मूल्य – राहुल गांधी
रायबरेली। सासंद/नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह लखनऊ पहुंचे, जहां सुबह चूरूवा मंदिर में हनुमान आरती के साथ पूजा अर्चना आशीर्वाद लेकर सुबह 10.30 बछरांवा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए 12 बजे शहर के मूलनिवासी छात्रावास में छात्रों से वार्तालाप किया। 01 बजे राही ब्लाक के उत्तर पारा में महिला समाजसेवियों के साथ बैठक करते हुए 2 बजे शंकरपुर गाँव मे अमर सेनानी राणा बेनी माधव की मूर्ति का अनावरण किया। जहां से ऊँचाहार और सदर विधानसभा के गाँव का भी औचक निरीक्षण किया। वही शाम को भुएमऊ सांसद आवास में संगठनो/कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उनके कार्यक्रम में कल 21 फरवरी को सांसद आवास में जनता से मुलाकात करते हुए 11.30 बजे भीरा गोविंदपुर गाँव मे वीरा पासी की मूर्ति पर माल्यार्पण सहित मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे।
इस बीच राहुल गांधी लालगंज के गेस्ट हाउस में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, वहां से राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जानकारी अनुसार सांसद राहुल गांधी रायबरेली दो दिवसीय दौरे पर छठवीं बार के आगमन पर रहें। उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी ने बछरावां में कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आपकी शक्ति और संकल्प के साथ ही हम देश में अन्याय को हराकर न्याय की स्थापना करेंगे।
केंद्र सरकार सहित अडानी अम्बानी पर जमकर बरसे राहुल गांधी
रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और अडानी अम्बानी कों देश में बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। जबरन नोटबंदी लगाकर लोगों को परेशान किया गया। भाजपा सरकार ने हर एक चीज में जीएसटी लगा दी है। जिसके चलते आम जनता और छोटे व्यापरियों की कमर टूट गई है। केंद्र सरकार अगर ईमानदारी से काम करे तो देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है।
अडानी ने चाइना का माल देश में बेचकर बेरोज़गारी बढ़ाई है। इस दौरान राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके पास आपके लिये बहुत समय है। बस आप भाजपा की नीतियों से लड़ते रहें।
मूल भारती छात्रावास में छात्रों से मुलाकात
कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद राहुल गांधी ने बरगद चौराहे के पास मूल भारती छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि संविधान ने आप सभी को आगे बढ़ने और अपना भविष्य संवारने का समान अधिकार और अवसर दिया है। अपने अधिकारों को पहचानें। नहीं तो कोई आपका हक छीन लेगा। आप सभी देश का भविष्य हैं। देश के विकास में अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। छात्रों से संवाद करने के बाद राहुल गांधी महिला और समाजसेवियों से मुलाकात करने के लिए रवाना हो गए।
शुक्रवार के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर एक नजर
रायबरेली। जनपद में दो दिवसीय प्रस्तावित दौरे के मुताबिक राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह 9 से 11 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनता से मिलेंगे। सुबह 11:30 बजे वीरा पासी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 12 बजे लालगंज रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे और डेढ़ बजे लालगंज में युवाओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर ढाई बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।