Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

रामगढ़ में 23 अप्रैल को भिखारी बाबा कराएंगे 18 निर्धन कन्याओं की शादी

Published on: 22-04-2025

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट व प्रयागराज से आएंगे संत महात्मा, मिलेगा आशीर्वाद

समाजसेवा करने वाली 51 महिलाओं को डीएम-एसपी करेंगे सम्मानित

नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ की होगी पूर्णाहुति

चलेगा विशाल भंडारा, श्रद्धालु करेंगे प्रसाद ग्रहण

बेटियों के लिए सिलाई मशीन, अटैची, कलश, कंबल, पायल, गदा आदि सामान दान दाताओं ने उपलब्ध कराया

रामगढ़ स्थित भिखारी बाबा आश्रम पर होगा कार्यक्रम

सोनभद्र। रामगढ़ स्थित भिखारी बाबा आश्रम में चल रहे नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ की जहां 23 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी, वहीं 18 निर्धन कन्याओं की शादी भी कराई जाएगी। जिसमें अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। जबकि डीएम-एसपी व शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से 51 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं 18 निर्धन कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आचार्यगण राजेश कुमार तिवारी, योगेश तिवारी, गिरीश पाठक, रेवती तिवारी एवं राजेश कुमार पाठक द्वारा विराट रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं 18 निर्धन कन्याओं की शादी संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, प्रयागराज बाघम्बरी गद्दी के महंत बलबीर गिरी जी महाराज, वाराणसी सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास जी महाराज, अन्नपूर्णा मंदिर वाराणसी के महंत शंकर पूरी जी महाराज व चित्रकूट रामघाट के महंत रामनरेश दास जी महाराज भी आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम बीएन सिंह,विशिष्ट अतिथि एसपी एके मीणा व शिव शक्ति महिला मंडल की संरक्षिका सुशीला पाठक द्वारा समाजसेवा कर रही 51 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट एवं शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। एमएलसी विनीत सिंह, मैट अनपरा एजेंसी लिमिटेड के प्रबंधक संदीप सिंह व मैनेजर एसके द्विवेदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि एनटीपीसी बीजपुर की ओर से निर्धन कन्याओं के लिए 101 सिलाई मशीन उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें महाकुंभ प्रयागराज में 83 कन्याओं की शादी संपन्न हुई थी उन कन्याओं को भी सिलाई मशीन दी जाएगी। लैंको पावर प्लांट की ओर से ड्रम सेट बर्तन, छात्र शक्ति के उमाशंकर सिंह की ओर से बेटियों को अटैची, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह (जेबी सिंह उर्फ राय साहब) द्वारा बेटियों के लिए कलश, समाजसेवी जय प्रकाश केशरी द्वारा बेटियों को पायल, हरीश अग्रवाल द्वारा बेटियों को कंबल, अनिल सिंह द्वारा गदा, अतुल पांडेय द्वारा दान उपलब्ध करा दिया गया है। संत रामनिवास शुक्ल, आचार्य रेवती तिवारी, संरक्षक राजेश कुमार पाठक, ताड़केश्वर केशरी ओबरा, सालिक राम साहू, संरक्षिका सुशीला पाठक, महामंत्री चिंता मौर्य , संरक्षिका विमला देवी, अध्यक्ष किरन मोदनवाल, साध्वी कृष्णावती, संगीता, दीनदयाल केसरी, मनोज केसरी, अजय कुमार सिंह, परमानंद, श्री राम, गुप्तेश्वर, शिवकुमार केशरी, राममूरत गुप्ता, भरत सिंह कुशवाहा, शिवशंकर आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। भिखारी बाबा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel