रायबरेली। खीरो थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव में जेल में बंद बंदी रामदेव उर्फ गुड्डू की मौत ने पूरे समुदाय को झकझोर दिया है। 14 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था। इस मुलाकात में उन्होंने घटना की जांच और परिवार की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया था।
भाजपा सरकार की नाकामी
समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दी जाए और उनके दोनों बच्चों को नौकरी दिलाने का भी आग्रह किया गया। ई. वीरेंद्र यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, ने भाजपा सरकार के वादों पर गंभीरता से सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल वादे करती है, जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा अपने वादों को पूरा करती है।
आर्थिक मदद
30 दिसंबर को गुड्डू के तेरहवीं कार्यक्रम पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल फिर से पीड़ित परिवार से मिला। इस बैठक में पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की चेक के माध्यम से आर्थिक मदद की गई। यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से उठाया गया, जो परिवार के प्रति सहानुभूति और समर्थन का प्रतीक है।
समाजवादी सरकार बनी तो बच्चों को दिलाई जाएगी सरकारी नौकरी
जिलाध्यक्ष ने कहाँ अभी चुनाव होता तो भाजपा के दस नेता पीड़ित परिवार से मिलने आ जाते लेकिन इस समय कोई चुनाव नही है तो इस समय भाजपा का कोई नेता दिखाई नही पड़ा मदद तो बहुत दूर की बात है। जिस दिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी उसी समय पीड़ित परिवार के बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ई. वीरेंद्र यादव,प्रदेश सचिव चौधरी मोहम्मद मोहसिन खान,विधानसभ अध्यक्ष राकेश यादव, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारतीय, दिलीप यादव,ब्लॉक अध्यक्ष संतलाल यादव,जिला कार्यकारणी सदस्य अमित यादव,खीरों जोनल प्रभारी आनंद यादव,जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग दिलीप यादव सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।