
शक्तिनगर(सोनभद्र)। शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को नवरात्रि के तीसरे दिन अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा डांडिया बड़े ही धूमधाम से खेला गया। बता दे कि मुख्य रूप से संतोष अग्रवाल एवं शिल्पी अग्रवाल द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया।

डांडिया का कार्यक्रम प्रारंभ होने जयपुर विधि विधान पूर्वक गणेश वंदना के साथ संतोषी बंसल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। जिसके बाद डांडिया खेला गया। इस दौरान शिल्पी अग्रवाल द्वारा बताए गया कि नवरात्रि में डांडिया खेलने के दो मुख्य कारण है, बेबी दुर्गा और महिषासुर के बीच हुई लड़ाई का प्रतीक है।

जहां डांडिया तलवारों का प्रतिनिधित्व करती है और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और दूसरा कारण भक्ति उषा और आनंद के साथ मिलकर खुशी मनाने का एक तरीका है। डांडिया के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुनीता गर्ग, सुनीता बंसल, रश्मि, सुमित्रा देवी, वर्षा अग्रवाल, दीपिका जैन, मंजू बंसल शामिल रहीं।