Latest News

विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मैराथन को दिखाई हरी झंडी, प्लास्टिक मुक्त जिला एवं ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण का दिया संदेश

Follow

Published on: 05-06-2025

  • उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में चला वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

जमशेदपुर (झारखंड)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा आयोजित मैराथन को उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने आमजन को पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया।

साथ ही कहा कि पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को हर दिन के जीवन में शामिल करने की जरूरत है। वृक्षारोपण और स्वच्छता हमारी साझा जिम्मेदारी है। हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनानी चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भागीदार बनना चाहिए।

वहीं, उपायुक्त के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोड़ाम प्रखंड में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान ने पौधरोपण कर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की।

जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं कर्मियों ने मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया एवं सार्वजनिक स्थलों, विद्यालय परिसरों, आंगनबाड़ी केंद्रों की सफाई कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लिया। पंचायत स्तर पर जलसहियाओं द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों एवं सेविकाओं के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया।

सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई। पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुए इस सामूहिक प्रयास ने जिले में स्वच्छता और हरियाली की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel