जमशेदपुर (झारखंड)। पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बारी मुर्मू की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई । कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद के सभी सदस्य पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी, आदि ने भाग लिया।
इसके साथ ही सभी प्रखंडों एवं पंचायत सचिवालयों में भी पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। सभी प्रखंडो/पंचायतो में मुखियागण द्वारा शपथ ग्रहण के साथ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं स्कूल के बच्चो के द्वारा रैली मे भाग लिया गया।
सभी जलसहिया दीदीयों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-II के ODF + की जानकारी एवं जल के संग्रहण एवं बचाव, स्वास्थ्य पोषण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रबंधन पर, सुजल एवं स्वच्छ गांव बनाए रखने के हेतु चर्चा की गई।