Latest News

15 दिन में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओ से लोगो मे दहशत

Published on: 08-10-2024

बैट्री चोरी करने वाले चोर को भेजा गया बाल सुधार गृह 

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से पुलिस से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। विगत 15 दिनों में आधा दर्जन से अधिक घटित चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है, जिसके कारण लोग रात-रात भर जाग कर अपने घर की रखवाली कर रहे हैं।

रविवार को एक तरफ जहां कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकार और कोतवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ पूरे सुखई स्थित एक नाबालिक चोर ट्रैक्टर से बैटरी चुरा कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। ट्रैक्टर मालिक ने चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

आपको बता दें कि, घटना रविवार शाम 4:30 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा महराजगंज के पूरे सुखई के रहने वाले छेद्दू पुत्र महावीर ने कृषि कार्य हेतु एक ट्रैक्टर रखा हुआ है, जो उनके दरवाजे पर खड़ा था। बताते हैं कि, ट्रैक्टर को घर के दरवाजे खड़ा देख एक नाबालिक चोर नसीम पुत्र इबरार निवासी खैरहना ट्रैक्टर की बैटरी खोलकर ले ही जाने वाला था कि, घर मालिक ने देख लिया और उसे चोरी करते रंगे हाथों पड़कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक चोर को अंडर कस्टडी लेकर पुलिस अभिरक्षा में बालबंदी गृह भेज दिया है। मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, पीड़ित द्वारा मिली तहरीर के आधार पर आरोपी नाबालिक नसीम के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में बालगृह भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट@पवन कुमार 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel