- फील्ड पर विजेता को ट्राफी देते प्रबन्ध निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह
चहनियां। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर एक दिवसीय सदभावना क्रिकेट मैच खण्डवारी देवी इंटर कालेज और मां खण्डवारी पीजी कालेज के बीच हुआ। जिसमें मां खण्डवारी पीजी कालेज विजेता रही। टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
खण्डवारी देवी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर खण्डवारी देवी इण्टर कॉलेज और मॉं खण्डवारी पी०जी॰ कॉलेज के बीच एक दिवसीय सद्भावना मैच में संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी ने टॉस कराया। जिसमें टॉस जीतकर खण्डवारी देवी इण्टर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पवन के 73 रन और छत्रसाल के 36 रनों के बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 138 रन बनाया।
जवाब में मॉं खण्डवारी पी॰जी॰ कॉलेज ने राहुल 67 और सलाउद्दीन के 44 रनों के बदौलत 9 ओवर मे मैच जीत लिया। राहुल यादव को मैन आफ़ दी मैच दिया गया। प्रबन्ध निदेशक डॉ आशुतोष सिंह कैलाशी और निदेशक अवनीश सिंह ने विजेता टीम को ट्राफ़ी दिया तथा कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोई भी हो छात्र या अध्यापक या किसी भी विभाग के हों कोई भी खेल सबको अवश्य खेलना चाहिए, जिससे मस्तिष्क के साथ साथ शरीर भी स्वस्थ हो।
मैच के दौरान डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, बाबू लाल यादव, उपेन्द्र दूबे, अभिषेक सिंह, राहुल यादव, अंकित दूबे, प्रहर्ष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। अम्पायरिंग का कार्य संस्था के निदेशक अवनीश सिंह व हसनैन ने किया।