NDA की जीत के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज,

kamran

November 16, 2025

लालू परिवार में बढ़ी फूट—क्या बदल जाएगा सत्ता का समीकरण?

नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल तेज हो गई है। एक ओर सत्ता पक्ष नई सरकार के गठन को लेकर मंथन में जुटा है, वहीं विपक्षी महागठबंधन में आत्ममंथन और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।

सबसे ज्यादा सुर्खियाँ राजद (RJD) और लालू परिवार की अंदरूनी तकरार को लेकर हैं। रोहिणी आचार्य की ताज़ा पोस्ट ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।


NDA की जीत के बाद यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री कौन होंगे?

  • क्या नीतीश कुमार ही फिर से जिम्मेदारी संभालेंगे?
  • या NDA इस बार किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगा?

इस पर अभी सस्पेंस कायम है।
JDU और BJP दोनों ने अभी तक औपचारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है, लेकिन अंदरखाने बैठकों का दौर लगातार जारी है।


इधर, चुनाव में हार के बाद RJD में जमकर सिर-फुटौवल शुरू हो गई है।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक विवादित पोस्ट डालकर सनसनी मचा दी।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि परिवार के भीतर ही

  • नेतृत्व को लेकर असंतोष,
  • टिकट बंटवारे पर नाराज़गी,
  • और चुनावी रणनीति की विफलता
    ने अंदरूनी खाई को और चौड़ा कर दिया है।

RJD के वरिष्ठ नेताओं के बयान भी आपस में मेल नहीं खा रहे, जिससे पार्टी की स्थिति और कमज़ोर दिख रही है।


महागठबंधन की करारी हार के बाद

  • कांग्रेस रणनीति की समीक्षा में जुटी है,
  • कई नेता सार्वजनिक रूप से संगठन की कमियों पर सवाल उठा रहे हैं,
  • और RJD-कांग्रेस गठबंधन की अंदरूनी कमजोरियाँ खुलकर सामने आने लगी हैं।

कांग्रेस आलाकमान ने राज्य नेतृत्व से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है—कि कहाँ चूक हुई और आगे रास्ता क्या होगा।


NDA की जीत के साथ ही अब राजनीति का पूरा फोकस नई सरकार के चेहरे पर आ गया है।
साथ ही, RJD और महागठबंधन की टूटती एकता भी बड़ा मुद्दा बन गई है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले 24–48 घंटे बिहार की Direction तय कर देंगे।