महराजगंज (रायबरेली)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वां जन्म दिवस क्षेत्र में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, और उनके दिर्घायु की कामना की गई।
उसी क्रम में महराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर हवन पूजन कर ईश्वर से दिर्घायु होने की कामना की इसके साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल भी वितरित किए।
इस दौरान प्रभात साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत होने के साथ ही ऊंचाईयों को छूते हुए समूचे विश्व में एक किर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, पीयूष गुप्ता, सभासद धर्मेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट@पवन कुमार