Latest News
गरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूट

प्रिया यादव बारहवीं में 89.8 प्रतिशत के साथ जिले लायी सातवीं रैंक,प्रियांशी यादव को गणित में मिला 98 मार्क्स,संस्था का बढ़ाया मान,कोचिंग ने छात्रों को किया सम्मानित

Follow

Published on: 27-04-2025

प्रिया यादव बारहवीं में 89.8 प्रतिशत के साथ जिले लायी सातवीं रैंक,प्रियांशी यादव को गणित में मिला 98 मार्क्स,संस्था का बढ़ाया मान,कोचिंग ने छात्रों को किया सम्मानित

(संतोष कुमार सिंह)

वाराणसी :- जनपद के सारनाथ क्षेत्र के सथवां मे स्थित चिराग कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर दीपक मिश्रा के द्वारा कैम्पस मे यूपी बोर्ड की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट आने के उपरांत अच्छे मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे काफ़ी संख्या मे छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें | जीत की हर बात पर लिखा जाएगा, मेहनत के सम्राट पर लिखा जाएगा, जब-जब बात आएगी,उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं की तब-तब आपके क्षेत्र में आपकी कोचिंग चिराग पर लिखा जाएगा | ये शब्द है बच्चो के प्रदर्शन से उत्साहित संस्था के अध्यापक अवनीश मिश्रा के | बातचीत के दौरान डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिराग कोचिंग सेंटर ने न केवल अपने पूरे क्षेत्र में अपितु जिले में भी अपना वर्चस्व कायम रखा है | प्रिया यादव ने बारहवीं में 89.8 प्रतिशत के साथ जिले 7th रैंक लाकर तथा प्रियांशी यादव ने गणित में 98 मार्क्स लाकर इस पूरे क्षेत्र में संस्था का मान बढ़ाया है | आज कोचिंग के प्रांगण में सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान संस्था के डायरेक्टर दीपक मिश्र के द्वारा सभी बच्चों का माल्यार्पण कर उनका मुह मीठा कराया गया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | बातचीत के दौरान बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कोचिंग को दिया तथा कोचिंग के अनुशासन तथा नियमितता को सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताया |

क्लास दसवीं के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं मे (1)- रुचिता पटेल (88.3 प्रतिशत),(2)-प्रियांशी यादव (88.16 प्रतिशत),(3)-अनुज तिवारी (84.83 प्रतिशत)(4)- सानिया यादव (84.4 प्रतिशत),(5)- सिद्धार्थ पटेल& सुधीर या (84 प्रतिशत),(6)-सौरभ यादव (82.5 प्रतिशत),(7)-कृष्णा पटेल (82.16 प्रतिशत), (8)-आदर्श पटेल (81.16 प्रतिशत),(9)- श्रवण यादव (79.16 प्रतिशत),(10)-आयुष यादव (78.16 प्रतिशत) |

क्लास बारहवीं की उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं मे (1)- प्रिया यादव (89.8 प्रतिशत)(जिले मे सातवां स्थान),(2)-ज्योति यादव (84.4 प्रतिशत),(3)-उदय प्रताप सिंह (82.6 प्रतिशत),(4)-आँचल यादव (82.2 प्रतिशत),(5)-पूजा पटेल (81.4 प्रतिशत),(6)-लाजो यादव (79.4 प्रतिशत),(7)-अर्जुन पटेल (79 प्रतिशत),(8)- सुनैना यादव (78.6 प्रतिशत),(9)-खुशी यादव (77.6 प्रतिशत), (10)-अमांशु पाल (74.4 प्रतिशत) |

सम्मान समारोह कार्यक्रम मे अध्यापक आनन्द पटेल,अवनीश मिश्रा,ओमप्रकाश यादव,अजित पटेल,दीपेश,नीरज,सच्चिदानंद, प्रिया,संध्या,बिनु,अंजलि,नेहा, आँचल,रूपाली,अमन सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे ||

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel