- शास्त्री नगर स्थित श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ 13 वां निःशुल्क शादी समारोह कार्यक्रम
- इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व. श्री नारायण शुक्ला (तकाबी बाबू) ने लिया था गरीब बेटियों के हाथ पीले करने का संकल्प
- परिवार के लोग उसी संकल्प को बढ़ा रहे हैं आगे, क्षेत्र में हो रही है सराहना
रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत खीरो कस्बा स्थित क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में निःशुल्क विवाह योजना के अंतर्गत एक शादी समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। निःशुल्क विवाह कार्यक्रम श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के संस्थापक रहे स्व. श्री नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।
लगातार आयोजित किया जा रहा यह 13 वां सामूहिक शादी समारोह का कार्यक्रम था। इस बार भी सात जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए वैवाहिक बंधन में बंधे। कस्बे के शास्त्री नगर में स्थित श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में से एक है। इंटर कॉलेज के संस्थापक रहे स्व. श्री नारायण शुक्ला (तकाबी बाबू) ने 13 वर्ष पहले निःशुल्क विवाह योजना के अंतर्गत क्षेत्र की गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने का संकल्प लिया था।
तब से यह प्रक्रिया अनवरत चलती आ रही है। स्व. तकाबी बाबू के संकल्प को उनके परिवार के लोग बखूबी निभा रहे हैं। उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला, पुत्र अंकित शुक्ला व उनके छोटे भाई राजू शुक्ला लगातार हर वर्ष क्षेत्र की गरीब बेटियों की शादी के लिए सामूहिक शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। शनिवार को इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में सात जोड़े शादी के बंधन में बंधे।
सभी सातों जोड़ों को घर-गृहस्ती में उपयोग होने वाले सभी उपयोगी सामान दहेज के रूप में देकर उनका कन्यादान किया गया। वैदिक विधि-विधान से सभी शादियां संपन्न हुईं। इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में हर ओर सराहना हो रही है।